अल्मोड़ा, जुलाई 13 -- ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बरकरार है। ख्यूशालकोट और कोटखुशाल के गांवों में गुलदार ने बीते सप्ताह कई मवेशियों को शिकार बना लिया है। इस कारण पशुपालक परेशान हैं। पशुपालकों ने विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए प्रयास करने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन दहाड़े गुलदार दिख रहा है। गत दिवस कमला देवी, चंदन सिंह, गोपाल सिंह और मदन सिंह की बकरियों को गुलदार ने निवाला बना लिया। दिन दहाड़े एक गाय पर भी हमला बोल दिया। गुलदार की सक्रियता के चलते ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। दूसरी तरफ जगह-जगह बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। जहां गुलदारों के छिपने का अड्डा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रभावित पशुपालकों को मुआवजा देने तथा गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि प्...