जमशेदपुर, जुलाई 14 -- यात्री सुरक्षा और सुरक्षित परिचालन योजना के तहत रेलवे अब सभी ट्रेनों के कोच और इंजनों में आधुनिक व एसटीक्यूसी प्रमाणित सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। इन कैमरों से तेज रफ्तार (100 किमी/घंटा से अधिक) और कम रोशनी में भी उच्च गुणवत्ता की फुटेज मिलेगी, जिससे अपराधियों की पहचान आसान होगी। रेल मंत्री के निर्देश पर देशभर में 74 हजार कोच और 15 हजार इंजनों में कुल 89 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे कोच के चारों दरवाजों के पास और सामान्य आवागमन वाले क्षेत्रों में लगेंगे, ताकि यात्रियों की निजता बनी रहे। प्रत्येक कोच में चार डोम कैमरे और इंजनों के कैब में छह कैमरे व दो माइक्रोफोन लगाए जाएंगे, जिससे दृश्य के साथ-साथ आवाज भी रिकॉर्ड हो सके। रेलवे के अनुसार, उत्तर रेलवे जोन में इसका सफल परीक्षण हो चुका है। टाटानगर होकर चलने वाली हाव...