आरा, जून 17 -- आरा। ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने यात्री के सामान को संबंधित व्यक्ति के पास पहुंचाने का कार्य मंगलवार को किया। सत्यापन करने के बाद छूटे हुए झोले को सुपुर्द कर दिया गया। झोले में करीब 1200 रुपए का सामान था। निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 19483 आरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर समय 12 बजकर सात मिनट पर पहुंची थी। उक्त गाड़ी के जनरल कोच में चढ़ने के दौरान एक यात्री का ऑरेंज कलर के कपड़े का झोला प्लेटफार्म पर छूट गया है। ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कन्हैया कुमार द्वारा छूटे हुए झोला को बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आरा पर लाकर सुरक्षित रखा गया और शिकायतकर्ता को सूचना दी गई। सूचना पाकर शिकायतकर्ता रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आरा पर आए और अपना परिचय दिए। झोले की पहचान करायी गयी।

हिंद...