मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- रेवा रोड पर मंगलवार को बेकाबू ट्रक ने कोचिंग से लौट रहे बाइक सवार छात्र को उड़ा दिया। हादसे में जैतपुर थाने के वासुदेवा निवासी चंद्रशेखर साह के पुत्र सौरभ कुमार (19) की मौके पर ही मौत हो गई। सौरभ मुजफ्फरपुर से कोचिंग करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रक ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग गया। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, ट्रक और बाइक जब्त कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि ट्रक तेज गति से जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि सौरभ ट्रक में फंस गया। सिर में अधिक चोट लगने के कारण उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पांच भाई-बहनों में सौरभ दूसरे नंबर पर था। उसकी बड़ी बहन सोनी की शादी हो च...