लखनऊ, सितम्बर 7 -- बेखौफ असलहाधारी दबंगों ने कोचिंग सेंटर में घुसकर पहले तार नोच कर सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए और फिर लात-घूसों से कोचिंग संचालक की बेतहाशा पिटाई की। जमीन पर गिरा कर उसे बेरहमी से पीटा। संचालक को बचाने पहुंची भाभी को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और पीटकर बेंचपर गिरा दिया। हालांकि यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोप है कि इन्हीं हमलावरों ने दो अगस्त को भी कोचिंग संचालक को बांके से काट डालने की धमकी दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। पीजीआई के एकतानगर कल्ली पश्चिम श्रीकाम्प्लेक्स गली नंबर-2 निवासी अभय राज के मुताबिक वह कोचिंग संस्थान चलाते हैं। बताया कि शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे सुधीर, दीपक व उसके साथ दो अन्य लोग असलहे लेकर कोचिंग संस्थान ...