प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एग्जामपुर कोचिंग संचालक के खिलाफ असलहा लहराकर शक्ति प्रदर्शन के आरोप में जार्जटाउन थाने की पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। लालापुर के गौहानी चिल्हा निवासी छात्रनेता आदर्श सिंह भदौरिया की तहरीर के अनुसार एग्जामपुर कोचिंग विवेक कुमार की ओर से संचालित की जा रही है। आरोप है कि बीते दिनों कई छात्रों की फीस गबन की थी। छात्रों की ओर से आवाज उठाने पर उन्हें धमकाया जाता है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं। आरोप है कि विवेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें विवेक कुमार अपने साथी के साथ असलहे का शक्ति प्रदर्शन करते हुए दिख रहा है। थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...