प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- कुंडा, संवाददाता। बूढ़ी मां के साथ घर में रहे कोचिंग संचालक ने घर में फांसी लगा ली। सुबह जब उसकी मां ने बेटे को फांसी पर लटकते देखा तो गश खाकर गिर गई। बाद में उसने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाघराय थाना क्षेत्र के धारुपुर गांव निवासी गोपीलाल पाल का 49 वर्षीय बेटा कृष्ण कुमार पाल कोचिंग चलाता है। कोचिंग संचालक कृष्ण कुमार पाल अपनी बूढ़ी मां सूरसती देवी के साथ कच्चे घर में रहता था। मंगलवार रात कृष्ण कुमार पाल ने घर की धन्नी में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। बुधवार सुबह जब सात बजे तक वह नहीं उठा तो उसकी मां कमरे में गई। वहां उसने बेटे को फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो गश खाकर गिर गई। आसपास के लोग पहुंचे तो उसे संभाला और पुलिस को खबर दी। मृतक की मां सूरसती देवी की तहरीर पर पुलिस ने ...