पूर्णिया, सितम्बर 11 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।जानकीनगर थानाक्षेत्र में दो नाबालिग बहनों के रहस्यमय तरीके से गुम होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने थाने में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि दोनों बहनों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है। थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। दोनों बहनों की तलाश के लिए एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कोचिंग संस्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामपुतिलक पंचायत निवासी एक परिवार की दो नाबालिग पुत्रियां सुबह लगभग सात बजे कोचिंग पढ़ने के लिए चोपड़ा बाजार गई थीं। लेकिन दोनों देर शाम तक घर ...