कटिहार, जून 15 -- कोचिंग जा रहे छात्र को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, छात्र घायल बारसोई। बारसोई-आबादपुर मुख्य सड़क में रविवार को ग्वालटोली चौक के निकट कोचिंग जा रहे छात्र को पिकअप वैन गाड़ी ने मारी टक्कर मार दिया। इस टक्कर में एक छात्र घायल हो गया। परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को अनुमंडली अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए लाया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति को नाजुक देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बता दे की घायल छात्र की पहचान भवानीपुर निवासी मो. फरहान (16) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस ने तुरंत पिकअप वैन को रोक कर अपने कब्जे में रखा हैं l इस संबंध में शिक्षक हसन रजा ने कहा कि घायल मोहम्मद फरहान की स्थिति काफी नाजुक है। कटिहार मेडिकल कॉलेज से भी रेफर कर दिया गया है। इस संबंध म...