मधुबनी, जून 12 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। बिस्फी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की का अपहरण का मामला सामने आया है। इंटर की छात्रा कोचिंग करने सिमरी गयी थी। शाम हो जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू हुई। खोजबीन के क्रम में एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...