कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। हनुमंत विहार के राजेंद्र नगर निवासी 12वीं की छात्रा संदिग्ध हालात में पांच दिनों से लापता है। परिजन बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश में जुटी है। राजेंद्र नगर निवासी प्राइवेट कर्मी ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी इलाके के एक कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। वह इलाके में ही एक कोचिंग में पढ़ती है। पिता के मुताबिक 19 जनवरी की शाम तीन बजे बेटी कोचिंग के लिए निकली थी। रोजाना वह 4.30 बजे तक घर लौट आती थी। उस दिन नहीं लौटने पर तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता चला। मोबाइल पर संपर्क किया तो वह बंद था। हनुमंत विहार एसओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल्स और सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से छात्रा की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...