प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- गौरा। रामापुर गुड़िया तालाब के समीप स्थित एक कोचिंग संस्थान के समीप दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई। सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। बताते हैं कि किसी बात को लेकर 2 दिन से दो छात्र गुटों में विवाद चल रहा था। उसी विवाद के चलते एक गुट ने कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर कोचिंग संस्थान में पढ़ने आए छात्र की पिटाई करने लगे। जिससे उसका सिर फट गया। अचानक हुई घटना से अफ़रातफरी मच गई। आसपास के लोग सहित कोचिंग संस्थान के संचालक भी दौड़े और किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। तभी सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी वहां से निकल चुके थे। फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष ने थाने पर तहरीर नहीं दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...