किशनगंज, अगस्त 27 -- बिशनपुर। कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण किया गया। कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अंजय कुमार चौधरी ने बताया कि अस्पताल में फाइलेरिया रोग से ग्रसित रोगियों के बीच किट का वितरण नियमित रूप से किया जाता है। कीट के माध्यम से रोगियों को इसके रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाता है। फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी,बीएचएम यशवंत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार यादव, आवेश राज सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...