किशनगंज, जून 16 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड की लाइफलाइन कही जाने वाली सोंथा से मस्तान चौक तक जानेवाली डीबी 50 सड़क शनिवार की रात्रि तेज बारिश के कारण सराय पावर हाउस के समीप कट गई। सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है। लोगों को जिला मुख्यालय व कोचाधामन ब्लॉक सहित इस रूट से जाने के लिए दूसरे मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं सड़क के ध्वस्त होने के कारण उक्त स्थल पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी अनियंत्रित हो कर गड्ढे में गिर गई । स्थानीय लोगों व जेसीबी की मदद से उक्त गाड़ी को बाहर निकालने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी इसी जगह पर सड़क दो बार कट चुकी है,जिससे मरम्मत कर लोगों के आवागमन के लायक बनाया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क के क्षतिग्रस्त होने की सूचना सम्बंधित व...