किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज। संवाददाता कोचाधामन थाना क्षेत्र के एक युवक पर एक युवती का अपहरण कर गुवाहाटी ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में सोमवार को युवती के आवेदन पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद महिला थाने की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 25 मार्च को पीड़ित युवती अपने घर के पास एक बाजार में सामान लाने गई थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती को घर छोड़ने की बात कह अपने बाइक पर बिठा लिया। लेकिन आरोपी युवक ने युवती को नशीले दवाई देकर बेहोश कर दिया और जब उसे होश आया तो तो अपने को गुवाहाटी में एक घर में पाई। आरोपी युवक ने बंद घर में पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म किया। युव...