बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से अर्पण किया गया लंगोट फोटो : लंगोटा-बाबा मणिराम के अखाड़े पर लंगोट अर्पण करते विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट अर्पण किया गया। अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने लंगोट अर्पण कर लोगों के सुख-शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बैंक इस सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन कर रहा है। बाबा के दर पर पहुंचकर लंगोट अर्पित करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उनके आर्शीवाद से सहकारिता का भविष्य और उज्जवल होगा। मौके पर उपाध्यक्ष पंकज कुमार, निदेशक मंडल के सदस्य सूर्यकांत प्रसाद मंडल, सुधा सिन्हा, मिथलेश पासवान, रणवीर कुमार सिन्हा, नमिता कुमारी, अशोक कुमार, बाल्मिकी प्रसाद, मोजिबुर रहमान, रामविलास...