मधुबनी, नवम्बर 8 -- हरलाखी। दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ेगा इस बार बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम। एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बिहार में नीतीश सरकार ने बहुत काम किया है। सड़कें, बिजली, नौकरियां और रोजगार के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अब कल कारखाने व उद्योग लगाने पर सरकार काम कर रही है। आने वाले दिनों में कोऑपरेटिव के माध्यम से दो सौ चीनी मिल खुलेंगे। रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। ये बातें राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के साहरघाट में कही। वे शनिवार को साहरघाट में जदयू के प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक सुधांशु शेखर की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि नहरों का पक्कीकरण हो जाएगा। कहा कि इस बार नीतीश कुमार की सरकार बनी तो अगले पचास साल तक बिहार का भविष्य सुरक्षित हाथों में रहेगा।

हिंद...