कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के जगदीश्वर दयाल जनता इंटर कॉलेज में बीएलओ और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य और खंड शिक्षा अधिकारी आनंद दुबे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूचियों को पूरी तरह से पढ़ा और समझा जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल जायज आधार पर ही वोट काटे जाएं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न हो। बीडीओ दीपांकर आर्य ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण अत्यंत संवेदनशील कार्य है। बीएलओ और बीएलए मिलकर सुनिश्चित करें कि कोई गलती न हो और हर सही मतदाता का नाम शामिल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद दुबे ने भी बीएलओ को निर्देशित किया कि सूचियों की गहन जांच की जाए और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाए। बैठक में विभि...