मुरादाबाद, जून 6 -- क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में स्थित मदीना मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज सामूहिक रूप से अदा की गई। नमाज से पूर्व शहर इमाम मुफ्ती मोहिउद्दीन कासमी ने शनिवार को ईद उल अजहा पर सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की। उन्होंने नमाज पर आए सैकड़ों नमाजियों से त्योहार पर कोई भी नई परंपरा नहीं डालने की बात कही। साफ किया के ईद के इस त्योहार को सौहार्द के साथ मनाएं,कोई ऐसा काम न करें जिससे दूसरे समाज के लोगों को आहत पहुंचे। शहर इमाम ने कहा कि हम लोगों को बकरीद का त्योहार इस्लाम धर्म एवं सरकार के बनाए नियमों के मुताबिक भाईचारे के साथ मनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...