धनबाद, अक्टूबर 15 -- कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वाला तो अंग्रेजी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद बंगाल के कॉलेज से होटल मैनेजमेंट करने वाला, पैसों के लालच ने आज सबको सलाखों के पीछे धकेल दिया। गिरोह से जुड़ कर ये मेधावी लड़के प्रिंस खान का फाइनांस मैनेजमेंट संभाल रहे थे। पुलिस की तफ्तीश में इसका खुलासा हुआ है। भूली ए ब्लॉक लाल भवन के पास रहने वाला विक्रम कुमार साव पांडरपाला स्थित एक अंग्रेजी स्कूल में सैफ अब्बास नकवी उर्फ सैफी उर्फ मेजर के साथ दूसरी से 10वीं तक की पढ़ाई की थी। बंगाल के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से होटल मैनेजमेंट करने वाला विक्रम साव अमृतसर, चेन्नई, पुणे और जमशेदपुर जैसे शहरों में काम कर चुका है। पुलिस जांच में पता चला है कि 2024 के अक्तूबर महीने में सैफी ने विक्रम को फोन कर गिरोह से जोड़ा। उसने लालच दिया कि यदि वह प्रिंस...