पटना, जुलाई 7 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि लोकतंत्र में एक-एक वोट अमूल्य है। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए पार्टी के सभी साथी 26 जुलाई तक अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में पूरी सक्रियता से मतदाता पुनरीक्षण अभियान में भाग लें और आमजन के बीच व्यापक जनजागरूकता फैलाएं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता पुनरीक्षण से वंचित न रह सके। वे सोमवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पार्टी के विधायक, विधान पार्षद एवं वरिष्ठ नेतागण वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। इसमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि कोई भी पात्र मतदाता किसी सूरत में इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए। बैठक मे...