पूर्णिया, नवम्बर 8 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा सीटों पर सियासी कसमकश जारी है। अपनी-अपनी जीत के लिए सभी दलों ने पूरा दम लगा दिया है। लोकल से लेकर पटना और दिल्ली तक के नेता चुनावी मैदान में परचम लहराने के लिए उतर चुके हैं। पूर्णिया के सात विधानसभा क्षेत्रों से कुल 69 प्रत्याशी चुनावी दंगल में कूदे हैं। मैदान में नए एवं अनुभवी दोनों तरह के नेता हैं। कोई पहली बार मैदान में उतरे हैं तो किसी को सातवीं बार जीत की तलाश है। युवा, महिला और बुजुर्ग नेता भी किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए, महागठबंधन, जनसुराज और एआईएमआईएम पूरी दमखम के साथ मैदान में है। कुछ स्थानों पर निर्दलीय भी दम लगा रहे हैं। जिले के बीस लाख मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं। पूर्णिया समेत सीमांचल में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान...