प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- अल्लापुर रामलीला का तुलसी मंच शनिवार को सबरस से सराबोर रहा। अवसर था बाघंबरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का। सम्मेलन में जुटे नामचीन कवियों ने गीत, गजल, मुक्तक, हास्य और ओजपूर्ण रचनाओं से मंच लूट लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी, विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर शायरा शबीना अदीब ने गजल 'अपनी डाली से बिछड़े अलग हो गए, पेड़ के सारे पत्ते अलग हो गए... प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। कवि प्रख्यात मिश्र ने ओजपूर्ण रचना 'लोकतंत्र के सपनों को साकार बनाने वाले हैं, जनतंत्री स्तंभों का आधार बनाने वाले हैं पढ़ी। हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने कविता- 'कोई परिचय नहीं तुमसे मगर संबंध पक्का है... नहीं टूट...