अररिया, जनवरी 19 -- अररिया, वरीय संवाददाता सरकार के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में जनसुनवाई शुरू हुई। यूं तो जानकारी के अभाव में पहले दिन कम फरियादी पहुंचे, लेकिन पहुंचे जरूर। दोपहर बाद करीब तीन बजे 'हिन्दुस्तान' ने अररिया एसडीओ कार्यालय का जायजा लिया तो एसडीओ रवि प्रकाश खुद अपने चैंबर में मुस्तैदी के साथ जनसुनवाई में लगे दिखे। रानीगंज के प्रीति कुमारी दाखिल खारिज के सिलसिले में एसडीओ से मिलने पहुंची थी। एसडीओ के आश्वासन से वे संतुष्ठ दिखी। इसके बाद ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तरौना भोजपुर पंचायत स्थित वाड 13 अरड़बाड़ी निवासी बबिता देवी, भुलेश्वर नाम, ममता देवी आदि बच्चे के साथ हरिजन बस्ती जाने वाली सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग को लेकर पहुंचे। इन फरियादियों का कहना था कि उनके पूर्वज 90 वर्षों से यहां रह र...