हरदोई, जनवरी 23 -- हरदोई। पति की एक्सीडेंट में मौत होने के बाद शाहाबाद थाना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंची गौहनिया गांव निवासी श्रीदेवी को पुलिस ने बैरंग वापस कर दिया। श्रीदेवी ने आरोप लगाया पुलिस कांस्टेबल ने कहा पहले लिख कर दो कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी जाएगी। शिकायतकर्ता ने बताया पुलिस ने अब तक दुर्घटना की एफआईआर दर्ज नहीं की है। जबकि जिस लोडर डाला से दुर्घटना हुई है वो पुलिस की शह पर नंबर प्लेट निकाल कर खुलेआम घूम रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...