आरा, अक्टूबर 3 -- कोईलवर, एक संवाददाता। दस दिनों तक नवरात्रि के त्योहार व दशहरे की धूम के बाद शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा को शुक्रवार को भक्तों ने सोन नदी की में विसर्जित कर दिया। कोईलवर और सहार स्थित सोन नदी में दोपहर बाद से ही विसर्जन को लेकर युवा भक्तों की भीड़ लगी रही, जो देर रात तक बनी रही। युवाओं ने डीजे की आवाज में गीतों पर ठुमका लगा अबीर-गुलाल उड़ाए तो वहीं आरा से लेकर कोईलवर तक विसर्जन करने को लेकर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आरा शहर से ट्रकों व ट्रैक्टरों पर लेकर कोईलवर सोन नदी में विसर्जन हेतु जा रही प्रतिमाओं को देखने को लेकर सड़कों पर खासी भीड़ रही। प्रखंड के उत्तरी भागों में बसे गांवों की मूर्तियों को गंगा में विसर्जित किया गया तो वहीं पूरे प्रखंड के गांवों की प्रतिमाओं को भी मुख्यतः कोईलवर व बहियारा सोन नदी घाटों प...