बाराबंकी, सितम्बर 11 -- रामनगर। सरयू नदी घटने के साथ कटान भी कर रही है। ब्लॉक के कोइरिन पुरवा में नदी की कटान जारी है। यहां बोरियों में बालू व रोडे भरकर कुछ जगह डलवाया जा रहा है। लेकिन कटान का दायरा लम्बा होने से ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई हैं। ब्लॉक रामनगर के तपेसिपाह अंतर्गत कोइरिन पुरवा में सरयू नदी सट कर बह रही है और कटान भी कर रही है। यहां बीते सात साल पहले काफी कटान हुई थी तो बाढ़ कार्य खंड ने कटान रोधी कार्य किया तथा यांत्रिक विंग ने ड्रेजिंग भी की थी। जिससे लम्बे समय तक कटान नहीं हुई। अब बीते एक सप्ताह से यहां कटान फिर शुरु हो गई है। आबादी किनारे से लेकर खेती तक जमीन कट रही है। यहां बाढ़ कार्य खंड आबादी एरिया की कटान को रोकने के लिए बोरियों में रोड़ा व बालू भरी बोरियां डलवाई गई है, लेकिन आगे खेती की जमीन पर कटान शुर...