गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कोआपरेटिव इंटर कॉलेज पिपराइच के खेल मैदान पर शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुधीर भारती के रूप में हुई है, जो कोआपरेटिव इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेल मैदान में छात्र मौजूद थे, इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली लगते ही सुधीर भारती जमीन पर गिर पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पिपराइच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फायरिंग किसने और किन परिस्थितियों में की, इसे लेकर स्थिति स...