उरई, नवम्बर 7 -- कोंच। कोंच सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा अन्य डॉक्टरों की कमी है। दो-दो दिन जहां एक डॉक्टर को इमरजेंसी ड्यूटी करनी पड़ रही है, वहीं दिन में चार डॉक्टरों के भरोसे 150 से 200 मरीजों की ओपीडी है। इससे मरीजों को इलाज कराने में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ब्लॉक की 62 ग्राम पंचायतों की आबादी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला सबसे व्यस्त सीएचसी खुद विशेषज्ञ व अन्य डॉक्टरों की कमी का दंश झेल रहा है। लैब में भी पूरी जांचें नहीं हो पा रही हैं। ठंड शुरू होने के साथ ही हार्ट, किडनी, बीपी, शुगर, सांस, गठिया, वायरल बुखार, जुकाम के मरीजों संख्या बढ़ी है। ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी मुश्किल पैदा कर रही है। मरीजों को प्राईवेट अस्पतालों का चक्कर काटना पड़ रहा है, जहां उनकी जेब काटी जा रही है। सीएचसी पर तैनात डॉ रीता गौत...