उरई, जनवरी 10 -- उरई। संवाददाता एट कोंच सिंगल टे्रन लाइन पर टोकन व्यवस्था को समाप्त करने के लिए एट व कोंच रेलवे स्टेशन पर ब्लाक उपकरण लगाए जाएंगे। रेल संरक्षा के उद्देश्य से विभाग ने यह बड़ा कदम उठाया है। सिग्नल विभाग ने स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजते हुए टेलीकॉम विभाग के साथ कवायद में जुटी गई है। कई जगहों पर केबिल डालने का काम भी प्रारंभ हो गया है। अफसरों की मानें तो अगर इसलिए हो रहा हैं, क्योंकि आने वाले समय में कोंच से गुडस टे्रन दौड़ाई जाएगी। कोंच एट के बीच शटल टे्रन का 13 किमी तक संचालन होता है। अभी संचालन से पहले एट व कोंच में स्टेशन अधीक्षक से टोकन मिलने के बाद ही टे्रन रवाना होती है।इससे अक्सर मानवीय भूल की आशंका बनी रहती है। लिहाजा विभाग कोंच में गुडस साइडिंग भी तैयार कराया जा रहा है। आने वाले समय में संचालित होने वाली गुडस टे्रन क...