उरई, दिसम्बर 26 -- कोंच। कोंच पुलिस ने गुरुवार देर रात जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर पचीपुरा में छापेमारी कर 5 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। पुलिस ने मालफड़ व जामा तलाशी के दौरान 35 हजार नकद बरामद किए हैं। कोंच कोतवाली के प्रभावी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि पचीपुरा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने रात में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मौके से पकड़ लिया गया। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बॉबी देवल, सोनू, महेंद्र कुमार, सत्यपाल और नृपेन्द्र पाल शामिल हैं। तलाशी के दौरान इनके पास से 35 हजार रुपये नकद बरामद किए गए, जिसे जुएं की रकम बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से जुआ खेलने में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की है। प्रभावी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए...