रांची, जून 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। पिछले दिनों कांके स्थित कोंगे ग्राम जयपुर में 12 वर्षीय आदिवासी बाल श्रमिक बच्ची के साथ मारपीट हुई थी। इसे लेकर बाल कल्याण समिति रांची के निर्देश पर कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही बच्ची की हुई मेडिकल जांच और सीडब्ल्यूसी में दर्ज बयान में भी मारपीट की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि 8 जून को सामाजिक कार्यकर्ता अर्पणा बाड़ा और रोजालिया तिर्की सहित अन्य लोगों के द्वारा बालश्रम और बाल हिंसा को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। बच्ची दिसंबर 2024 से जयपुर कांके निवासी बबीता देवी और उनके पुत्र सीसीएल सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत हर्षचंद्र के यहां घरेलू काम कर रही थी। शिकायत मिलने पर 10 जून को चाइल्डलाइन व गोंदा थाना ने बच्ची ...