प्रयागराज, अगस्त 23 -- प्रयागराज। पुराने शहर के कॉल्विन अस्पताल में 100 बिस्तरों की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया जाएगा। यूनिट के लिए नया भवन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। यूनिट में गंभीर बीमारियों का इलाज होगा। अस्पताल परिसर में भवन बनाने की जिम्मेदारी सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विस) को सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिलने के बाद सीएंडडीएस ने अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट के भवन के लिए जमीन का सर्वे करना शुरू किया है। अस्पताल परिसर में नया भवन बनाने के लिए पांच हजार वर्ग मीटर भूखंड चाहिए। सीएंडडीएस के इंजीनियर यही सर्वे कर रहे हैं कि परिसर में इतना बड़ा भूखंड मिल पाएगा अथवा नहीं। सीएंडडीएस के परियोजना प्रबंधक रोहित राणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से भवन बनाने का निर्देश मिलने के बाद जमीन का सर्वे शुरू कि...