रुडकी, अगस्त 24 -- कृष्णानगर और शिवपुरम क्षेत्र की जलनिकासी सहित अन्य समस्याओं को लेकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और मेयर अनिता देवी अग्रवाल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में कॉलोनी के लोगों ने पिटकुल के बिजलीघर में पानी भरने से बाधित हुई बिजली की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया। खासतौर पर कृष्णानगर गली नंबर 12 एवं बिजलीघर के आसपास की गलियों में इससे स्थिति ज्यादा गंभीर है। ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर बिजलीघर का पानी जल्द से जल्द निकलवाया जाए ताकि कॉलोनी में बिजली व्यवस्था बहाल हो सके। इस पर झबरेड़ा विधायक ने बिजलीघर के पानी की निकासी के लिए संबंधित ऊर्जा निगम के अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। साथ ही पानी निकासी के लिए भी अधिकारियों को ठोस कदम उठाने...