मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को विभिन्न कॉलोनियों में बदहाली को लेकर जुलूस निकाला। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और समाधान की मांग की। चेतावनी दी शीघ्र बदहाली दूर न हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे। मंगलवार सुबह न्यू शिवलोक कॉलोनी, गुर्जर चौक, अम्हेड़ा आदिपुर के क्षेत्रवासी कमिश्नरी पार्क पर एकत्र हुए। वहां से डीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी की और रास्तों के निर्माण की मांग को उठाया। अंकुश चौधरी ने कहा शिवलोक कॉलोनी के लोग टूटी सड़क और जलभराव के कारण परेशानी झेल रहे हैं। कॉलोनी का मुख्य रास्ता, जो मवाना रोड श्रीराम धर्मकांटा से होकर सूरज फार्म हाउस तक जाता है, पूरी तरह जर्जर हो चुका है। उस पर जलभराव रहता है। सबसे ज्या...