जौनपुर, सितम्बर 14 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा का कॉलेज से वापस आते समय अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा गुरुवार को मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज में पढ़ने गयी थी। वापस आते समय रास्ते में रामपुर गांव निवासी प्रवीण चौहान अपने भाई सुनील चौहान के साथ जबरदस्ती शादी करने के लिए उसका अपहरण कर लिया। दोनों ने छात्रा को रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव स्थित अपनी बहन अर्चना के घर लेकर गए। घटना की जानकारी होने पर छात्रा के पिता ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस के साथ पिता तलाश कर रहा था कि रात में बेटी का फोन आया कि उसे दोनों लोग अपहरण कर अपनी बहन के यहां रखे हैं और यहां से कही ले ज...