बागपत, सितम्बर 13 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर गांव की इंदिरा कालोनी की रहने वाली दो सगी बहनों के साथ स्कूल से वापस लौटते समय शोहदे ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर दोनों की पिटाई की। एक पीड़िता को बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं शौर मचाते हुए घर की तरफ दौड़ पड़ी। घर पहुंचने के बाद दोनों बहनों ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी, तो वह आरोपी के घर उल्हाना देने पहुंच गई। आरोप है कि आरोपी शोहदे ने मां के भी कपड़े फाड़ डाले और मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता बहनों के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंदिरा कालोनी के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। उसकी दो बेटियां बागपत शहर के एक स्कूल में कक्षा आठ और कक्षा सात में पढ़ती है। बताया कि गत दिवस स्कूल की छूटी होने के बा...