मोतिहारी, जनवरी 28 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 अंतर्गत चांदमारी मोहल्ला की एमएस कॉलेज रोड बदहाली की शिकार हो चुकी है। सड़क की जर्जर स्थिति और नाला निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों का आवागमन दूभर हो गया है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों मोहल्लेवासियों का आना-जाना होता है, लेकिन जगह-जगह गड्ढे और जलजमाव ने लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ा दी है। सड़क पर बहता गंदा पानी : मोहल्ला के रणजीत सिंह, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, राजा ठाकुर, अमन कुमार आदि ने कहा कि नाला की निकासी नहीं होने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है। हालात ऐसे हैं कि हल्की बारिश में ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। फिसलन और गड्ढों के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल ह...