दरभंगा, सितम्बर 3 -- दरभंगा। ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रथम व द्वितीय वर्ष में नामांकित प्रशिक्षणार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम के शिक्षण एक व्यवसाय के रूप में विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता लनामिवि के पूर्व विज्ञान संकाय अध्यक्ष सह डब्ल्यूआईटी के पूर्व निदेशक प्रो. लाल मोहन झा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में लनामिवि शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रो. शशि भूषण राय ने संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. जीएम अंसारी के स्वागत अभिभाषण से हुआ। कॉलेज के निदेशक इकबाल अहमद ने अतिथियों का स्वागत मिथिला की संस्कृति द्वारा पाग, चादर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...