रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज में शनिवार को छात्रसंघ एवं कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक हुई। जिसमें कॉलेज के विकास और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। बैठक में छूटे हुए मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। प्रशासन व छात्र संघ के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर चर्चा हुई। यहां छात्रसंघ प्रभारी डॉ. विमला सिंह ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि छात्रसंघ और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से ही महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है। यहां प्राचार्य प्रो. रेनू रानी बंसल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. जगदीपक जोशी, गौरव सिंह फर्त्याल, कुसुम आर्या, मनीषा कुमारी, मनोज, चरनजीत सिंह, अजीत कुमार यादव, नेहा राणा, नंदनी हालदार, शीला कुमारी, ज्योति वर्मा, अजय कुमार और सौरभ भट्ट आदि मौजूद...