बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया,। जिले के महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा की गई नियुक्ति में विवाद को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन एक्शन में आ गया है विश्वविद्यालय प्रशासन में बैठक पर किसी का निर्देश जारी कर दिया है कि कॉलेज में कोई भी प्रचार जब कर्मियों की नियुक्ति नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा पूर्व प्राचार्य द्वारा बहाल अवैध नियुक्ति पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है। बिहार विश्वविद्यालय की कुलसचिव में सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को पत्र जारी करके कहा कि किसी भी महाविद्यालय के प्राचार्य के महाविद्यालय के किसी भी पद पर किसी भी प्रकार के कर्मी की नियुक्ति नहीं करेंगे। इसके साथ ही जो भी अवैध नियुक्ति नियम विरुद्ध उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर देंगे। इसके साथ ही जिस प्रधानाचार्य जी ने नियुक्ति की है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को...