फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- पलवल। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पलवल में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। यह शिविर सात नवंबर तक चलेगा, जिसमें कई कॉलेजों के विद्यार्थी और रेडक्रॉस काउंसलर भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज निदेशक डॉ. एस.के. गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होती है और रेडक्रॉस समाज में मानवता और निस्वार्थ सेवा की भावना जगाने का कार्य करता है। रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत ने संगठन के इतिहास और उद्देश्यों की जानकारी दी तथा युवाओं से आह्वान किया कि वे जनकल्याण कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह और लेखाकार अंजलि भयाना ने भी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दि...