मेरठ, जनवरी 26 -- सरधना। क्षेत्र के एक कॉलेज पर छात्रा ने फीस लेकर उसका पंजीकरण नहीं करने का आरोप लगाया है। परीक्षा का समय आया तो छात्रा को इसका पता चला। पीड़िता ने रविवार को थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। भामौरी निवासी छात्रा सोनिया सोम ने थाना सरधना में तहरीर देते हुए बताया कि उसने व उसकी बहन कामनी सोम ने सत्र 2023-24 में एक कॉलेज में बीए-बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था। प्रवेश के समय दोनों बहनों ने कुल 10 हजार रुपये फीस के रूप में जमा किए थे। इसी दौरान कामनी सोम का एक्सीडेंट हो गया, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई और वे उस सत्र में परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके। सोनिया सोम के अनुसार जब उन्होंने कॉलेज से फीस वापसी की मांग की तो कॉलेज अध्यक्ष ने सत्र 2024-25 में पुनः प्रवेश लेने पर पूर्व में जमा फीस समायोजित कर...