फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद। एनआईटी इलाका निवासी कॉलेज छात्रा के गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के परिवार से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने छात्रा के अपहरण की आशंका व्यक्त की है। पुलिस के मुताबिक, गायब छात्रा दिल्ली स्थित विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही है। 19 दिसंबर को दिल्ली पढ़ने गई थी, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। छात्रा को रात भर तलाश किया गया, लेकिन उसका फोन बंद मिला। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि छात्रा का अपहरण किया गया है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...