कोडरमा, दिसम्बर 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत से दो युवतियों के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। लापता युवतियों में एक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, जबकि दूसरी नाबालिग है, जिसकी उम्र महज 17 वर्ष है। इस मामले को लेकर दोनों युवतियों के परिजनों ने रविवार को मरकच्चो थाना में अलग-अलग आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, 18 दिसंबर की सुबह दोनों युवतियां घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थीं। दिनभर घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और देर रात तक इंतजार करने के बाद उनकी तलाश शुरू की गई। रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई, लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। लगातार दो दिनों तक खोजबीन क...