प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के मध्यकालीन इतिहास विभाग के छात्रों ने शनिवार को जौनपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने शाही किला, अटाला मस्जिद, शाह फिरोज का मकबरा, झाझरी मस्जिद, शीतला माता मंदिर और चौकियां धाम का अवलोकन किया। डॉ. नीरज कुमार सिंह ने जौनपुर के स्थापत्य कला और इतिहास की विशेषताओं पर जानकारी दी। विभाग संयोजक डॉ. नीरज कुमार सिंह ने जौनपुर के स्थापत्य कला और इतिहास की विशेषताओं पर जानकारी दी। डॉ. मुनींद्र शुक्ला ने शाही किला से जुड़े ऐतिहासिक पहलुओं पर प्रकाश डाला जबकि डॉ. अखिलेश यादव ने किले के भवनों की विशेषताओं को बताया। इस अवसर पर डॉ. पुनीत कुमार सिंह, डॉ. विजय मद्धेशिया, डॉ. अंशु सहित लगभग 40 छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...