मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। इन्फाइनाईट नर्चर एकेडमिक वेलफेयर फाउंडेशन, मुंगेर के तत्वावधान में गुरुवार को जमालपुर कॉलेज, जमालपुर एवं बी.आर.एम. कॉलेज, मुंगेर के छात्र-छात्राओं के लिए योग आधारित इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम यूजी सत्र- 2023-27, सेमेस्टर-5 के विद्यार्थियों के लिए सफियाबाद स्थित नवलख्खा दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। उद्घाटन सत्र का संयोजन फाउंडेशन की निदेशक एडवोकेट सीमा गुप्ता ने किया, जबकि संचालन इंटर्नशिप मैनेजर राजीव कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत कुमार ने की। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव पप्पू कुमार उर्फ पप्पी यादव, कोषाध्यक्ष शैलेश चंद्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में जमालपुर कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष ...