समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- समस्तीपुर। आरएनएआर कॉलेज में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गया जब नामांकन के लिए आये छात्र-छात्राओं को कथित रूप से कुछ असामाजिक तत्वों ने बंधक बना लिया। जानकारी के अनुसार, नामांकन के लिए पहुंचे छात्र-छात्राएं वर्षा के कारण कॉलेज परिसर स्थित नये कैंटिन में बैठे थे। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और छात्रों से जबरन 5 रूपये बैठकी शुल्क की मांग करने लगे। विरोध करने पर प्रकाश कुमार और हिमांशु शेखर समेत अन्य छात्रों को धमकाते हुए कैंटिन का गेट बाहर से ताला बंद कर दिया गया। सूचना पर छात्रों ने 112 नंबर पर शिकायत की। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलेज प्रशासन की मदद से दूसरी चाबी से छात्रों को बाहर निकाला। इधर घटना के संबंध में प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कुमार ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इधर एनएसयूआई के जिला अध...