पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- सड़क पर खड़े होकर महिलाओं और युवतियों के ऊपर फब्तियां कर रहे युवक को न्यूरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आईटीआई कॉलेज के समीप खड़े होकर राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था। दरोगा की ओर से न्यूरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना न्यूरिया में तैनात उपनिरीक्षक हरवीर सिंह ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 26 दिसंबर को वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। जब वह अपनी टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम सैदपुर स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप पहुंचे। वहां मौजूद एक युवक कॉलेज और उधर से निकलने वाली युवतियों और महिलाओं के साथ अश्लील फब्तियां कस रहा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सौरभ कुमार पु़त्र हीरालाल निवासी छत्रपति शिवाजी कॉलोनी थाना सुनगढ़ी बताया। प...