मधेपुरा, मई 27 -- मधेपुरा, निज प्रतिनिधि । टीपी कॉलेज का 73वें स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में तो कॉलेज से पढ़ाई करने वाले गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही। समारोह में तिलकामांझी भागलपुर विवि, भागलपुर के पूर्व प्रति कुलपति प्रो. केके मंडल ने कहा कि ठाकुर प्रसाद महावद्यिालय का अतीत काफी गौरवशाली रहा है और वह आज भी हम सबों की यादों में जिंदा है। हमारी यह जम्मिेदारी है कि हम अपने इस इतिहास को आगे बढ़ाएं और इसके आधार पर वर्तमान को सजाने-संवारने में महती भूमिका निभाएं। साहत्यिकार प्रो. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि महावद्यिालय के निर्माण में कीर्ति नारायण मंडल सहित कई महानुभावों ने अपना योगदान दिया है। पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. रामभजन मंडल एवं पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि इस महावद्यिालय के प्रधानाचार्...